दो बाइकों की टक्कर से सवार एक युवक घायल

थाना क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर में एक युवक घायल.

By MANISH KUMAR | December 3, 2025 9:40 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर में एक युवक घायल. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया. घायल युवक की पहचान बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव निवासी बदलू दास के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल युवक बाइक से झमटिया ढ़ाला से बछवाड़ा बाजार की तरफ जा रहा था पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही बछवाड़ा बाजार से झमटिया ढ़ाला की तरफ जा रही अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गया. वहीं अज्ञात बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है