बेलगाम ऑटो की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी
फफौत पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन चकवा के निकट ग्रामीण सड़क पर गुरुवार की सुबह एक बेलगाम टेम्पू की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
खोदावंदपुर. फफौत पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन चकवा के निकट ग्रामीण सड़क पर गुरुवार की सुबह एक बेलगाम टेम्पू की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित वार्ड चार निवासी उदय यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि वह समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव स्थित ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है. गुरुवार की सुबह वह अपने घर से काम करने अपनी बाइक से खोकसाहा जा रहा था तभी रास्ते में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही टेंपू ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क हादसा के बाद टेंपू चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
