ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गयी जान
दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में बरदाहा गांव कमरसायर के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
छौड़ाही. दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में बरदाहा गांव कमरसायर के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के एकम्बा पंचायत अंतर्गत शेखा टोल गांव निवासी रामविलास साह के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि युवक अपने घर से किसी काम से काम से निकला था. इसी बीच उक्त पथ पर बरदाहा गाँव में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने युवक को अपने चपेट में ले लिया और युवक की मौत मौके पर हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार एसआई संजीत कुमार शर्मा, राजदेव माँझी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद सड़क सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक युवक को रौंदते हुये तेज रफ्तार से गाड़ी सहित भागने में सफल रहा. पुलिस ट्रक की शिनाख्त के लिये सीसीटीवी का सहारा ले रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि युवक की एक वर्ष पहले ही शादी भी हुयी थी. घटना की सुचना मिलते ही पंचायत की मुखिया राखी रानी,सरपंच सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान,पूर्व वार्ड सदस्य अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी सहित अन्य समाजसेवियों ने युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते परिजन को धैर्य से काम लेने को ढ़ाढ़स बंधख रहे थे. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेखर पोस्टमार्टम में भेजने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
