दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, पति-पत्नी व दो बच्चे जख्मी
बखरी-गढ़पुरा मुख्य सड़क पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक सवार परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
बखरी. बखरी-गढ़पुरा मुख्य सड़क पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक सवार परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. उक्त हादसा रात करीब 9 बजे घाघरा इंडियन गैस गोदाम के सामने होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस के मामला देखते हुए उसने बखरी पीएचसी इलाज के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान घाघरा पंचायत के करकौली वार्ड संख्या 7 निवासी उपेन्द्र महतो के पुत्र अनिल कुमार उर्फ कारी के रूप में हुई है. अनिल कुमार पेशे से बिजली मिस्त्री बताया जा रहा है, जो शुक्रवार की रात बखरी से अपने घर करकौली लौट रहा था. इसी दौरान गढ़पुरा की ओर से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण था कि अनिल कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. दूसरी बाइक पर सवार हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव निवासी बमबम तांती अपनी पत्नी लालो देवी एवं दो बच्चों के साथ बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित अपने ससुराल नारायण तांती के यहां जा रहे थे. हादसे में बमबम तांती, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बखरी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया.जहां से बमबम तांती एवं एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही करकौली गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
