बलान नदी में डूबने से युवक की गयी जान
प्रखंड के गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दोपहर स्नान करने के क्रम में बलान नदी में डूबने से डोमन साह का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
मंसूरचक. प्रखंड के गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दोपहर स्नान करने के क्रम में बलान नदी में डूबने से डोमन साह का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी.बलान नदी में डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने नदी से खोज कर निकाल कर चिंताजनक स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में लाया गया जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बेगूसराय अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय उप मुखिया जावेद ने बताया कूड़ा कर्कट चुन कर बेचता था और परिवार चलाता था. मां शिरोमणि देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों में कोहराम मच हुआ है. परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
