नाना के घर में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

थाना क्षेत्र पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक ने अपने ही नाना-नानी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By MANISH KUMAR | October 31, 2025 10:20 PM

वीरपुर. थाना क्षेत्र पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक ने अपने ही नाना-नानी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी मुरारी तांती के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई. घटना के अनुसार परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों पूर्व अपने चचेरे नाने के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए आया हुआ था और कई महीने से वह डिप्रेशन में चल रहा था. शुक्रवार की दोपहर में वह अपने नाना-नानी के घर स्थित एक कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों में बेचैनी शुरू हो गई.दरवाजा खोलने पर देखा तो वह फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी.थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी पाकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया.घटना के बाद मृतक की मां-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इधर घटना की जानकारी पाकर पंचायत के मुखिया मो असजद,पंसस नवीन कुमार सिंह,सरपंच अनील कुमार सिंह,मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है