फुलवड़िया में युवक ने फंदे से लटककर दे दी जान
फुलवडिया थानाक्षेत्र में एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.
बरौनी. फुलवडिया थानाक्षेत्र में एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृतक युवक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत वार्ड 16 निवासी भूषण महतो का लगभग 26 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार के रूप में किया गया है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र के धनकौल पंचायत वार्ड 16 मृतक के आवास पर की बताई जा रही है. घटना के संबंध में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह नौ बजे पता चला कि युवक अपने घर में प्लास्टिक रस्सी क फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जानकारों के मुताबिक मृतक युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी जिसे एक बेटी भी है. वहीं घटनास्थल पर पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच किया. वहीं थानाध्यक्ष फलवड़िया ने बताया कि एफएसएल टीम की जांच और घटनास्थल की वस्तुस्थिति से युवक का आत्महत्या किया जाना प्रतित होता है. विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. कुछ लोगों का कहना है युवक ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किया है. वहीं युवक की आत्महत्या को लेकर क्षेत्र के लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. दबे जुबान से लोग कहते हैं कि युवक नशा का आदी था और पत्नी से उसकी बराबर अनबन होती थी. लोग यह भी कहते हैं युवक पढ़ा लिखा नहीं था तो सुसाइड नोट कैसे लिखेगा. कुछ लोगों ने कहा युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
