घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची को गैस सिलिंडर लोड पिकअप ने कुचला, मौत

गुरुवार की सुबह घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को गैस सिलिंडर लोड पिकअप वाहन ने कुचल दिया, इस घटना में मासूम बच्ची का घटनास्थल उसके घर के दरवाजे पर ही दर्दनाक मौत हो गया.

By MANISH KUMAR | December 4, 2025 10:04 PM

तेघड़ा. गुरुवार की सुबह घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को गैस सिलिंडर लोड पिकअप वाहन ने कुचल दिया, इस घटना में मासूम बच्ची का घटनास्थल उसके घर के दरवाजे पर ही दर्दनाक मौत हो गया. घटना की सूचना के बाद मृतक मासूम बच्ची के माता पिता एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के वार्ड 10 की बताई जा रही है. वहीं मृतक मासूम बच्ची की पहचान रातगांव पंचायत के वार्ड 10 निवासी विरेन्द्र सिंह की लगभग तीन वर्षीय दूसरी बेटी लक्ष्मी कुमारी के रूप में किया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देकर भारत गैस का सिलिंडर लोड पिकअप घटनास्थल पर छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थानाध्यक्ष विजय सहनी एवं पुलिस बल स्थानीय लोगों की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे मासूम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी दुर्गा गैस एजेंसी का भारत गैस लोड पिकअप वाहन नंबर बीआर 09 एम 3152 के चालक की लापरवाही से बच्ची के उपर सामने दाहिने बगल से चक्का चढ़ा दिया गया. इसमें बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों का भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गया और लोग चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिजन को मुआवजा दिये जाने की मांग करने लगे. जिसे तेघड़ा थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से शांत कराया गया. मासूम मृतका तीन बहन में दूसरे नंबर पर थी. वहीं घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा जिस पिकअप वाहन से घटना को अंजाम दिया गया है उसे जप्त कर थाना लाया जा रहा है. चालक फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है