बाल श्रमिक मजदूरों के सर्वेक्षण के लिए तीन सदस्य धावा दल का गठन
श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिक मजदूरों को सर्वेक्षण हेतु एवं जागरूकता अभियान को लेकर तीन सदस्य धावादल का गठन किया गया.
मटिहानी. श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिक मजदूरों को सर्वेक्षण हेतु एवं जागरूकता अभियान को लेकर तीन सदस्य धावादल का गठन किया गया. धावा दल के सदस्य के रूप में मटिहानी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी रिया कुमारी ,मंसूरचक श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, डंडारी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिक का निरीक्षण किया गया एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. मटिहानी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी रिया कुमारी ने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों का बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत निरीक्षण किया गया. निरीक्षण क्रम में बाल श्रमिक एवं किशोर नियोजित नहीं पाए गए. प्रतिष्ठा के नियोजकों के अधिनियम एवं नियमों का जानकारी देते हुए 18 वर्ष से नीचे के बच्चों को नियोजित नहीं करने का अनुरोध किया गया साथ ही नियोजकों से इस संबंध में शपथ पत्र भी भरवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
