बिस्कुट खरीदकर घर लौट रही किशोरी को सड़क पार करने के दौरान बाइक ने रौंदा, मौत

गढ़पुरा-मंझौल पथ के गढ़बरकुरबा स्थित रामअशीष दास के डेरा के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | April 26, 2025 9:59 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा-मंझौल पथ के गढ़बरकुरबा स्थित रामअशीष दास के डेरा के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. मृत बच्चे की पहचान दुनही पंचायत के वार्ड 01 गढ़विजय नारायण निवासी संजीव यादव की नौ वर्षीय इकलौती पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के दादा रामसागर यादव ने बताया कि शुक्रवार रात अंशु के चाचा राजन कुमार की शादी था. शनिवार सुबह घर में नई दुल्हन आई थी. घर परिवार एवं सगे संबंधी से भरे घर में उत्सवी माहौल था. इसी बीच अंशु सोकर जगी और किसी रिस्तेदार ने उसे बिस्कुट खरीदने के लिए रुपया दिया.

रात में चाचा की शादी से घर में था उत्साह, अगले दिन मातम पसरा

घर से महज सौ गज की दुरी पर मुख्य सड़क के किनारे ललित साह के दुकान से अंशु बिस्कुट खरीदकर लौट रही थी इसी बीच सड़क पार करने के क्रम में गढ़पुरा की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घर के लोग जबतक पहुंचे तबतक उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार था. बताया गया कि अंशु छोटी थी तभी उसकी की मां की मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण हो गया था. अंशु की दादी ललिता देवी उसका लालन पालन कर रही थी. पिता संजीव कुमार भी मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे अभी भी वे मुंबई में ही है. बेटी की मौत की खबर सुनकर वह वदहवास हो गया. अचानक हुए हादसे से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया पसर गया.

गढ़पुरा-मंझौल पथ के गढ़बरकुरबा स्थित रामअशीष दास के डेरा के पास हुआ हादसा

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घर के समीप ही गढ़पुरा मंझौल पथ को जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष नवीन कुमार,पुअनी प्रमोद भट्ट, उमेश पाल, ईरफ़ान खान, सुबोध कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच परिवार के लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. इधर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा जैसा आवेदन दिया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है