बिसौआ ठाकुरबाड़ी गंगा घाट में स्नान के दौरान डूबने से किशोरी की हुई मौत
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह रातगांव पंचायत के गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से एक छात्रा मौत हो गयी.
तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह रातगांव पंचायत के गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से एक छात्रा मौत हो गयी. मृतक छात्रा की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र के रातगांव पंचायत के बिसौआ वार्ड सात निवासी श्रवण साह का लगभग 11 वर्षीय पांचवी कक्षा की छात्रा आंचल कुमारी के रूप में की गयी है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के बिसौआ ठकुरबारी गंगाघाट के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह लगभग 08 बजे की बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि सुबह रातगांव पंचायत के बिसौआ ठकुरबारी गंगाघाट पर स्नान करने लिए परिजन के साथ आयी थी और स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में डुबने लगी. जबतक उसे बचाने के लिए घाट पर मौजूद लोग उसकी ओर पहुंचे तबतक वह डुब चुकी थी. स्थानीय गोताखोर की मदद से छात्रा का शव निकाला गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस एवं सीओ तेघड़ा रवि रंजन को दिया. घटना की सूचना उपरांत तेघड़ा सीओ एवं तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर मृतक परिजन का रो रोकर बुराहाल था. वहीं तेघड़ा सीओ ने कहा सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद मृतक परिजन को दिया जाएगा. वहीं लोगों ने बताया कि मृतक के पिता मजदूरी कर अपने परिजनों को भरण-पोषण करते हैं और मां गृहणी है. मृतक छात्रा दो भाई और एक बहन थी. बताते चलें कि तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों में गंगा नदी में डुबने की यह तीसरी घटना है. जिसमें दो युवक की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
