गृहवार सर्वेक्षण को लेकर बीआरसी कार्यालय में हुई गुरु गोष्ठी

प्रखंड बीआरसी कार्यालय चेरियाबरियारपुर में बीइओ अतहर हुसैन की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | December 16, 2025 9:24 PM

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड बीआरसी कार्यालय चेरियाबरियारपुर में बीइओ अतहर हुसैन की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें प्रखंडाधीन विभिन्न प्राथमिक मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों ने भाग लिया. उक्त बैठक में गृहवार सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया. बीइओ ने बताया कि 06 से 19 वर्षों तक के बच्चे को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्राप्त है. बावजूद इसके कई बच्चे विभिन्न परिस्थितियों से जुझते हुए शिक्षा प्राप्ति से भटक जाते हैं. कुछ अभिभावक आर्थिक तंगियों के कारण अपने बच्चे को भी सहयोग हेतु अपने कार्य में फंसाकर रख लेते हैं. जिससे वे धीरे-धीरे स्कूल से दूर हो जाते हैं. ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित कर विभाग को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. वहीं प्रशिक्षक ऋषिकेश भारद्वाज ने बताया गृहवार सर्वेक्षण के लिए सभी विद्यालय प्रधानों को एक नोडल शिक्षक के साथ एक सहयोगी एवं हेल्प डेस्क निर्माण का निर्देश दिया गया है. नोडल शिक्षक सहयोगी के साथ अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूम-घूमकर अभिभावकों से बातचीत करेंगे. तथा विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित कर विभाग द्वारा जारी फॉर्मेट में रिपोर्ट 24 दिसंबर तक बीआरसी में जमा करेंगे. ऐसा नहीं करने वाले विद्यालय प्रधानों को छुट्टी में भी विद्यालय खोलकर गृहवार सर्वेक्षण करना होगा. मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, अपूर्व घोष, मनीष कुमार, अरूण भारती, डॉ मोहन कुमार, भूपेन्द्र पासवान, शंभू सहनी, सुदेश कुमार, कन्हैया कुमार पासवान, प्रवीण कुमार सहित अन्य दर्जनों विद्यालय प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है