टाटा मैजिक वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, एक जख्मी

थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित हुसैनी चक ढाला से पूरब रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित हुसैनी चक ढाला से पूरब रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हुसैनी चक गांव निवासी बंदे साह के 24 वर्षीय पुत्र निराला कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल युवक की पहचान अनिरुद्ध पासवान के 40 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि निराला कुमार और मिथुन कुमार दोनों मोटरसाइकिल से सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला पोखर में किया जाना था. प्रतिमा जुलूस आगे बढ़ चुका था और दोनों युवक बाइक से धर्मशाला पोखर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हुसैनी चक ढाला से पूरब सड़क क्रॉसिंग पार करने के दौरान तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिये पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने निराला कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल मिथुन कुमार की स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने टाटा मैजिक वाहन चालक सहित वाहन को पकड़ लिया. जिसे बलिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. मृतक निराला कुमार के संबंध में बताया जाता है कि उसका विवाह महज एक माह पूर्व ही डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव में हुआ था. वह दो भाइयों में सबसे छोटा था. अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं गांव में शोक की लहर व्याप्त है. घायल युवक की भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >