बहू भोज में शिरकत करने जा रही शिक्षिका व पति को स्कॉर्पियो को रौंदा, दोनों की मौत

थाना क्षेत्र के एनएच- 333बी मुंगेर खगड़िया पथ पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से पति पत्नी की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | November 28, 2025 9:19 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के एनएच- 333बी मुंगेर खगड़िया पथ पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से पति पत्नी की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी स्व सुखदेव यादव के करीब 62 वर्षीय पुत्र आत्माराम यादव और आत्माराम की 58 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक मीरा देवी शिक्षिका थी, जबकि आत्माराम ग्रामीण चिकित्सक थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि आत्माराम के रघुनाथपुर में ससुराल था. ससुराल में ही बहू भोज कार्यक्रम में शामिल होने दोनों पति पत्नी चौथम से रघुनाथपुर आ रहा था. उसके साथ नातिन भी थी, जो रास्ते में दुर्गापुर ढाला पर गाड़ी से उतरकर घर चली गयी. पति-पत्नी मुंगेर जाने वाली एक टेंपो से रघुनाथपुर जा रहे थे. रघुनाथपुर गांव के समीप जब वह गाड़ी से उतरकर सड़क पार करने लगा तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया़ जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के जुटने पर लोगों ने आत्मा राम को उठाकर पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी पत्नी मीरा देवी को खगड़िया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया़. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक मीरा देवी शिक्षिका थी. जबकि आत्मा राम ग्रामीण चिकित्सक था. घटना की खबर मिलते ही ससुराल में शादी की खुशी गम में बदल गया और मातमी छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है