स्कॉर्पियो ने बारात को दरवाजा लगाने जा रहे घोड़ा व घोड़सवार युवक को कुचला, दोनों की मौत

थाना क्षेत्र के बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर पर्रा गांव के समीप गुरुवार की रात सडक हादसे में बारात को दरवाजे लगाने जा रहे घोड़सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By MANISH KUMAR | November 28, 2025 9:20 PM

वीरपुर. थाना क्षेत्र के बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर पर्रा गांव के समीप गुरुवार की रात सडक हादसे में बारात को दरवाजे लगाने जा रहे घोड़सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना इतना भयंकर था की इस घटना में उक्त घोड़ा की भी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त घोड़सवार युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र अवधेश कुमार यादव था, जो घोड़े पर सवार होकर वीरपुर के पकडी गांव के शादी समारोह में एक बाराती को दरवाजे लगाने जा रहा था कि अचानक बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर पर्रा गांव के समीप तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे घोड़े एवं घोड़सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर वीरपुर थाने की पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की एवं लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं स्काॅर्पियो को भी जब्त कर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है