स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचला, गयी जान

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप के समीप एस एच 55 पर सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | October 16, 2025 10:29 PM

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप के समीप एस एच 55 पर सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृत छात्रा की पहचान ख्म्हार निवासी अनिल साह की 14 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त छात्रा साइकिल से आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पढ़ने जा रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक छात्रा को कुचलकर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम खदेड़ कर उक्त ट्रक को पकड़ लिया. इधर जैसे ही घटना की जानकारी पीड़ित परिवार तक पहुंचा कि परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया. परिजनों ने विलखते हुए बताया कि उक्त छात्रा प्रतिदिन साइकिल से ही स्कूल आती-जाती थी. सुबह में आज भी अन् दिनों की भांति वह पढ़ाई के लिए निकली लेकिन हमलोगों को यह पता नहीं था कि आज मेरी बेटी वापस लौटकर घर नहीं आ सकेगी. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित परिवार को इस दुखद हादसे के लिए सांत्वना दिया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इघर घटनास्थल पर आस-पास के लोगों ने इन दिनों तेज रफ्तार से वाहनों के परिचालन को लेकर आक्रोश जताया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन से अभी तक इस रोड में कई लोगों की जानें जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है