कचरा फेंकने के विवाद में घर में घुसकर सफाईकर्मी को मारी गोली, मौत

मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत एक के मीनापुर वार्ड नंबर एक गांव में सोमवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गयी, जब सोये अवस्था में एक पंचायत सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

By MANISH KUMAR | October 21, 2025 9:43 PM

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत एक के मीनापुर वार्ड नंबर एक गांव में सोमवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गयी, जब सोये अवस्था में एक पंचायत सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान स्व रामउदित सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार उर्फ नागो सिंह के रूप में की गयी है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस के अनुसार, कचरा और कुत्ते का मल फेंकने को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई है. पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और कहासुनी हुई, उसके बाद रात में अपराधियों ने बसंत कुमार उर्फ नागो सिंह को घर में सोये अवस्था में ही गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मृतक बसंत कुमार उर्फ नागो सिंह की शादी नहीं हुई थी. वह पंचायत में सफाईकर्मी के रूप में काम करता था और किसी तरह अपना जीवन यापन चलता था. घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय एसपी मनीष कुमार और मटिहानी थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक के भाई बबलू सिंह ने मटिहानी थाना में सात लोगों के ऊपर प्राथमिकी की दर्ज की है. मटिहानी थाना की पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मटिहानी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा, जबकि सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है