बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व अत्याचार के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को विश्व हिन्दू व बजरंग दल बलिया इकाई के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश के नेता मो युनुस के पुतला दहन किया.

By MANISH KUMAR | December 23, 2025 10:03 PM

बलिया. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को विश्व हिन्दू व बजरंग दल बलिया इकाई के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश के नेता मो युनुस के पुतला दहन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर परिषद क्षेत्र के सतीचौरा से बलिया बाजार, पटेल चौक होते हुये प्रखंड परिसर तक आक्रोश मार्च निकाला. जहां प्रखंड परिसर में बंगलादेशी प्रधानमंत्री मो यूनूस का पुतला दहन करते हुये मो यूनूस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल के अमित कुमार रस्तोगी ने किया. उन्होंने बताया कि यह विरोध बांग्लादेश में हुये एक हिन्दू दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरूद्ध में आयोजित किया गया. अमित रस्तोगी ने कहा कि आज भारत देश सहित पूरा विश्व इस्लामिक आतंकी से परेशान है. आये दिन ऐसी घटना आम हो चुकी है. जिस पर रोक लगाने की जरुरत है. मौके पर जिला मंत्री कुमार विकाश, अमित रस्तोगी, अमर कुमार रस्तोगी, अजय हिन्दू, श्रीराम कुमार, दयानिधान गिरी, कृष्णा गुप्ता, गौरव कुमार, अमन कुमार, सन्नी पासवान सहित सैकडों की संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है