नौ दिवसीय श्रीरामकथा महोत्सव को लेकर निकाली गयी शाेभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र के तरबन्ना साध बाबा स्थान में आयोजित नौ दिवसीय श्री रामकथा महोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य और आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के तरबन्ना साध बाबा स्थान में आयोजित नौ दिवसीय श्री रामकथा महोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य और आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे और भव्य झांकी के साथ निकाली गई. शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्याएं विशिष्ट परिधानों में सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव का भ्रमण किया. शोभा यात्रा साध बाबा स्थान से प्रारंभ होकर तरबन्ना गांव ,पंचवीर बाजार होते हुए कथा स्थल पर पहुंची जहां विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ बाद कलश स्थापित किया गया. शोभा यात्रा में जय श्री राम और अन्य धार्मिक नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ. यज्ञ के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा में कलश यात्री के अलावे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कथावाचक पूज्य आराध्या देवी जी की अगुवाई में निकली कलश शोभा यात्रा से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह ने फीता काटकर कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन किया.इस अवसर पर अमर कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति,समृद्धि और सामाजिक प्रेेम बढ़े इसके लिए यह श्रीराम कथा महोत्व का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हनुमत कृपा धाम काशी बनारस की कथावाचिका आराध्या देवी जी द्वारा नौ दिनों तक प्रतिदिन एक बजे से संध्या पांच बजे तक श्रीराम कथा वाचन होगा. जिसका श्रवण हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कथा स्थल पर पहुंचने वाले हजारों कथा प्रेमियों की बैठने एवं अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारी की गई है. मौके पर अमर कुमार सिंह,मध्य विद्यालय तरबन्ना के प्राचार्य वीभा रानी,मुखिया सुबोध कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,शंभू शरण कर्म शील,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >