आयुर्वेद महाविद्यालय में 10 व 11 जनवरी को होगा राष्ट्रीय सेमिनार
राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय, बेगूसराय में 10 एवं 11 जनवरी को आयुर्वेद का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आगाज प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी ने बुधवार को किया.
बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय, बेगूसराय में 10 एवं 11 जनवरी को आयुर्वेद का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आगाज प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी ने बुधवार को किया. महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार ,आयोजक सचिव डॉ दिलीप कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष डॉ रामसागर दास समेत डॉ विजेंद्र कुमार ,डॉ जीपी शुक्ला, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ अनिल कुमार, डॉ अमलेश कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने सम्मेलन का निबंधन फॉर्म एवं ब्रोसर जारी किया. इस अवसर पर संरक्षक डॉ त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार एवं सचिव डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ””””””””आयुर्कोन 2026”””””””” के नाम से आयोजित इस सेमिनार एवं एलुमिनाई मीट में देश के नामी गिरामी विख्यात विद्वान हिस्सा लेंगे. जिसमें डॉक्टर सीबी झा जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वान एवं बीके द्विवेदी शामिल हैं. उन्होंने बताया इस सेमिनार में काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस के डॉ. एसजे गुप्ता एवं डॉ. अनुराधा राय तथा चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, दिल्ली की डॉ. पूजा सभरवाल एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी गुप्ता शामिल हैं. दो दिन तक चलने वाले इस समारोह में लगभग 200 चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है. इस आयोजन के मुख्य सलाहकार पूर्व प्राचार्य डॉक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी, डॉ जी पी शुक्ला, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ अखिलेश जायसवाल एवं डॉ शशिकांत चतुर्वेदी हैं. वैज्ञानिक सत्रों का संचालन डॉ मुन्ना कुमार एवं उनकी टीम करेगी. डॉ किश्वर सुल्ताना इस आयोजन समिति की सह अध्यक्ष हैं तथा इस आयोजन के सह आयोजक सचिव डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राम नंदन साहनी, डॉ लाल कौशल कुमार एवं डॉ राजीव कुमार शर्मा हैं. आयोजन समिति में अन्य लोगों के अलावा डॉ इंदु कुमारी, डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ शंभू कुमार ,डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ रमन रंजन, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ सुल्ताना परवीन, डाॅ सुशांत कुमार पांडे, डॉ नंद कुमार साहनी, डॉ आरती त्रिपाठी, डॉ मनीष कुमार आलोक ,डॉ अमलेश कुमार, डॉ संदीप गुप्ता ,डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ माधुरी कुमारी एवं डॉ उर्वशी सिंहा, समेत अन्य चिकित्सक डॉ शामिल हैं. महाविद्यालय के अंदर इस सम्मेलन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
