फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर दारोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर 19.50 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक शातिर फर्जी दारोगा और डीएसपी बनकर आमलोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार किया गया.

By MANISH KUMAR | December 27, 2025 10:07 PM

तेघड़ा. तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक शातिर फर्जी दारोगा और डीएसपी बनकर आमलोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है कि पहले अपने आप को दारोगा और फिर डीएसपी बताकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग रिफाइनरी थानाक्षेत्र के मोसादपुर वार्ड 10 निवासी कर्ण कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर उसके आवास पर से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में आवेदक तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बनहारा वार्ड 02 निवासी पीड़ित अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपित कर्ण कुमार से 2022 में मां महारानी लाइन होटल गौड़ा हाइवे पर दारोगा की वर्दी में उसकी मुलाकात हुई थी. वह मोटरसाइकिल से था और उसने रात्रि गश्ती की बात की थी और उसने अपने आप को सब इंस्पेक्टर बताया था और उसने अपनी बातों से उसको प्रभावित कर दारोगा में नौकरी दिलाने की बात की और 20 लाख रुपये व्यवस्था करने को कहा. आरोपी के विश्वास में मेलजोल बढ़ता गया और पीड़ित ने अपने मां पिता पर नौकरी मिलने का दबाव बनाते हुए रुपया व्यवस्था करने का दबाव बनाया और एकाउंट के माध्यम से उसने साढ़े उन्नीस लाख रुपये भी आरोपी को दे दिया. रुपये देने के बाद आरोपी ने पीड़ित से दूरी बनाना शुरू कर दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई जब पीड़ित ने दरोगा का फार्म भरने का बात आरोपी से किया तो आरोपी ने कहा फार्म नहीं भरना है डायरेक्ट नौकरी मिलेगा दरोगा का. पीड़ित को शक होने लगा और उसने आरोपी से मिलने की इच्छा जाहिर की. लेकिन शातिर ठग आरोपी उससे दूर भागने लगा. आरोपी अन्य लोगों से अन्य जिला में भी ठगी का काम कर चुका था और उसके खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज हो चुका था. जिसकी भनक पीड़ित अभिषेक को लगी और उसने तेघड़ा थाना में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद तकनीकी टीम के सहयोग एवं डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. जानकारों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी के ऊपर इस प्रकार के नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले राज्य के विभिन्न थाना में दर्ज हैं. फिलहाल तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट है. तेघड़ा पुलिस ने कानून औपचारिकता उपरांत आरोपित को बेगूसराय जेल भेज दिया है. और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. उक्त मामले में पीड़ित ने अपने लेन देन का सारा लेखा-जोखा आवेदन के माध्यम से तेघड़ा पुलिस को बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है