चेरियाबरियारपुर में 30 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार बासु के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार बासु के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया सूचना पर की गई कार्रवाई में उक्त गांव निवासी रामविलास साह के पुत्र मुकेश साह गिरफ्तारी हुई है. थाना अध्यक्ष ने बताया उक्त तस्कर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है. विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पड़ोसी जिला समस्तीपुर के विभूतिपुर थाने क्षेत्र में हत्या एवं लूट कांड में शामिल भी रह चुका है. चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों एवं शराब के अवैध कारोबार को चलाता था. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
