कोर्ट में शादी करने आये तीन बच्चों के पिता व दो बच्चों की मां का चला हाइ वोल्टेज ड्रामा

मंगलवार को कोर्ट में शादी करने आए तीन बच्चे का पिता एवं दो बच्चे की मां प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधा घंटा तक जारी रहा.

By MANISH KUMAR | November 11, 2025 9:23 PM

मंझौल. मंगलवार को कोर्ट में शादी करने आए तीन बच्चे का पिता एवं दो बच्चे की मां प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधा घंटा तक जारी रहा. प्राप्त जानकारी अनुसार निवासी तीन बच्चे का पिता एक युवक दो बच्चे की मां के साथ शादी करने के लिए कोर्ट मैं कागज तैयार करवा रहा था. इसी क्रम में प्रेमी परिजनों एवं उसकी पत्नी को इसकी जानकारी हो गई. जानकारी होने पर पत्नी एवं परजनों ने आकर प्रेमी प्रेमिका को शादी करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रेमी प्रेमिका शादी करने पर अड़े हुए थे. दो बच्चे की मां प्रेमिका चुनरी पहन कर शादी करने के लिए कोर्ट में आई हुई थी. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे एवं जीने मरने की कसम खा रहे थे. हंगामा बरसा देखकर मंझौल थाना पुलिस ने पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को थाना लाई तथा उनके परिजनों को जानकारी दिया. प्रेमी-प्रेमिका के भजन थाना पहुंचे तथा थाना में शाम तक सामाजिक स्तर पर पंचायत होती रही. थाना अध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है