बीहट में अज्ञात वाहन की ठोकर से गैरेज मिस्त्री की गयी जान
जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पपरौर के नजदीक एनएच-31 स्थित एक धर्मकांटा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से गैरेज मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बीहट. जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पपरौर के नजदीक एनएच-31 स्थित एक धर्मकांटा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से गैरेज मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पिपरा देवस वार्ड-14 नाई टोला निवासी स्व बुद्धु ठाकुर के करीब 65 वर्षीय पुत्र अर्जुन ठाकुर के रूप में की गयी है.मामले की जानकारी मिलते ही जीरोमाइल सहायक थाना की पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची और आवश्यक जानकारी ली.इसके उपरांत शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पपरौर के शिबू गैरेज में काम करता था.बाॅडी गैरेज से काम करके वह साइकिल से घर जा रहा था, उसी दौरान जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन रोते-पिटते घटनास्थल पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
