चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में झोंपड़ीनुमा घर व सामान जला

सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 06 में गुरुवार की शाम आग लगने से एक झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.

By MANISH KUMAR | December 4, 2025 10:09 PM

खोदावंदपुर. सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 06 में गुरुवार की शाम आग लगने से एक झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी जानकारी खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया. इस अगलगी की घटना में नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड छह निवासी भगलू मियां के पुत्र मोहम्मद सगीर का घर जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों ने खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं. इस अगलगी की घटना में घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, आवश्यक दस्तावेज सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गया. इसकी जानकारी मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम व पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद उर्फ राजू ने दी. वहीं दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना की सूचना अंचल अधिकारी खोदावंदपुर को दिया. सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्क्षण राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार को घटनास्थल पर भेजकर क्षतिपूर्ति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है