भैंस को बचाने में पिकअप की ठोकर बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के कोरैय पंचायत के हरखपुरा में अज्ञात पिकअप की ठोकर से एक बच्चे की मौत गई.

By MANISH KUMAR | November 18, 2025 9:44 PM

गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के कोरैय पंचायत के हरखपुरा में अज्ञात पिकअप की ठोकर से एक बच्चे की मौत गई. मृत बच्चे की पहचान हरखपुरा वार्ड 03 निवासी श्रवण कुमार यादव की करीब छह वर्षीय पुत्र प्रिंस के रूप में की गई है. घटना की संबंध में मृतक के दादा रामप्रवेश यादव ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे मेरे ही साथ बगल के दुकान में बिस्कुट खरीदने गया था. लौटने के क्रम में सामने से एक पिकअप आ रहा था बगल से एक भैंस आ रही थी इसी क्रम में भैंस के भरकने के बाद पिकअप की ठोकर से प्रिंस घायल हो गया. जबतक इलाज में ले गये कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. इस दौरान पिकअप भी भाग निकला. घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के बाद गुंजन की माँ का रोरोकर बुरा हाल है. एकलौते पुत्र मौत का सदमा से माँ गुंजन कुमारी रोते रोते बार बार बेहोश हो जा रही थी. परिवार एवं आस पास के लोग उसे किसी तरह संभालने का प्रयास कर रहे थे. बताया गया कि गुंजन माँ पिता का इकलौता पुत्र था. प्रिंस के सड़क दुर्घटना में निधन बाद अब दो पुत्री है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है