ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत

जिले के शाम्हो प्रखंड के सलाह सैदपुर बरारी पंचायत संख्या 1 ग्राम कुरहा वार्ड नंबर 11 में बालू लदे ट्रक से कुचलकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | December 21, 2025 9:40 PM

बेगूसराय. जिले के शाम्हो प्रखंड के सलाह सैदपुर बरारी पंचायत संख्या 1 ग्राम कुरहा वार्ड नंबर 11 में बालू लदे ट्रक से कुचलकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए ट्रक से बालू लेकर आया था. जिसकी चपेट में उक्त बालक आ गया. मृतक की पहचान संतोष कुमार के 8 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में किया गया. बच्चे की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मृतक परिवार को समझा-बुझाकर लाश को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. लिखित आवेदन आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है