नावकोठी में दो लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने का मामला दर्ज

स्थानीय पंचायत नावकोठी में दो व्यक्ति के विरुद्ध अवैध बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है.

By MANISH KUMAR | November 30, 2025 9:30 PM

नावकोठी. स्थानीय पंचायत नावकोठी में दो व्यक्ति के विरुद्ध अवैध बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है. कनीय अभियंता विमल कुमार साहा ने लिखित आवेदन देकर बताया कि नावकोठी वार्ड नंबर 01 के विकास कुमार अपने व्यवसायिक परिसर में विद्युत कनेक्शन लिए हुआ था. जांच के क्रम में पाया गया कि स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं होने के कारण उनका कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था. विकास कुमार अपने मकान मालिक रजनीश कुमार के तार से जोड़कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे. विकास कुमार के इस प्रकार के अवैध कार्य से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को पूर्व का बकाया 22 हजार 619 रुपये तथा क्षतिपूर्ति मिलाकर कुल राशि 29 हजार 817 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. इस क्रम में नावकोठी पंचायत के ही वार्ड नंबर 01 रजनीश कुमार के विद्युत कनेक्शन जांच के क्रम में पाया कि परिसर में बिना किसी वैध कनेक्शन लिए अपने व्यावसायिक परिसर के सामने से गुजर रहे तार से सीधे तार जोड़ कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहा है. परिसर का कुल 430 वाट बिजली की खपत पाया गया. इससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 55 हजार 354 रूपये की आर्थिक क्षति हुई है. दोनों के विरुद्ध थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है