Begusarai News : दिव्यांग बच्चों के लिए नौ से प्रमाण पत्र बनाने का लगेगा शिविर

सरकार द्वारा आम लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को भी दिया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 5, 2026 11:15 PM

मंझौल/चेरियाबरियारपुर . सरकार द्वारा आम लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को भी दिया जा रहा है. इसी क्रम में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में नौ जनवरी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर लगाया जायेगा. वहीं शेष छूटे हुए बच्चों की पुनः जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए 12 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा. दिव्यांगता कोषांग के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले ऐसे बच्चे जिनका अब तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है, वे निर्धारित तिथि को शिविर में उपस्थित होकर जांच कराएं और प्रमाण पत्र बनवाएं. उन्होंने विद्यालय प्रधानों से भी अपील की है कि वे अपने स्तर से ऐसे बच्चों को चिन्हित कर अभिभावकों को जागरूक करें, ताकि प्रमाण पत्र बनने के बाद दिव्यांग बच्चों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है