तेघड़ा में ब्रह्मर्षि समाज सम्मेलन का आयोजन, संगठन को सशक्त बनाने आह्वान

मंगलवार को तेघड़ा में अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा बेगूसराय के तत्वावधान में ब्रह्मर्षि समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | December 23, 2025 10:02 PM

तेघड़ा. मंगलवार को तेघड़ा में अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा बेगूसराय के तत्वावधान में ब्रह्मर्षि समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद एवं लोक गायक सच्चिदानंद पाठक ने किया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ब्रह्मर्षि परशुराम के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इसके पूर्व श्री श्री 1008 गोपाल दास महाराज का माल्यार्पण कर उनके उद्घोष के साथ सभा की शुरुआत हुई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा के संयोजक रामबाबू सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट कर संगठन की शक्ति को सुदृढ़ करना तथा ब्रह्मर्षि समाज को नई दिशा, नई ऊर्जा और नया आयाम प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भूमिहार ब्राह्मण समाज विभिन्न संगठनों में बंटा हुआ है. अब समय आ गया है कि सभी एकजुट होकर अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा के माध्यम से ग्राम पंचायत से लेकर प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा. उन्होंने बताया कि संगठन के माध्यम से समाज के गरीब लड़के-लड़कियों की शिक्षा, बीमारी के समय उपचार में सहयोग, सामूहिक उपनयन संस्कार एवं सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्य किए जाएंगे. सम्मेलन में जिला स्तरीय संगठन को सुदृढ़ करने, समाज से जुड़ी समसामयिक, सामाजिक एवं संगठनात्मक समस्याओं पर गंभीर विमर्श कर उनके समाधान के उपायों पर विचार किया गया. साथ ही आगामी 22 फरवरी 2026 को गौतम धाम, खम्हार (बेगूसराय) में प्रस्तावित सामूहिक विवाह एवं उपनयन संस्कार को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु रणनीति तय की गई. मौके पर महासभा के महासचिव रामबाबू सिंह, रंजीत कुंवर, राजीव कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अजित सिंह सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है