ड्यूटी पर जाने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति घायल
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल की पहचान बीहट मसलनपुर टोला निवासी विपिन कुमार सिंह के रूप में किया गया. घायल व्यक्ति सोमवार की देर रात अपनी मोटरसाइकिल नंबर बीआर09 सी 1810 से ग्रेफाइट इंडिया कार्बन में नाइट शिफ्ट ड्यूटी करने जा रहे थे उसी समय अज्ञात वाहन ने उन्हें बुरी तरह रौंदकर फरार हो गया. घायल ग्रेफाइट इंडिया कार्बन फैक्ट्री में ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 मालती जियो पंप के पास की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात भारी वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को बुरी तरह रौंद कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दिया और पुलिस के सहयोग से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति का पैर पूरी तरह कुचला हुआ था और अधिक रक्तस्राव होने के कारण घायल कि चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल पटना रूप अस्पताल में चिंताजनक स्थिति में इलाजरत है. घायल के परिजन ने फुलवड़िया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है. फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
