अब लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी

पहल. न्यायालय परिसर में प्याऊ निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास बेगूसराय(कोर्ट) : बेगूसराय न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के लिए खुशशबरी है. अब जल्द ही उन्हें शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जायेगा. इसके लिए जिला वकील संघ के प्रांगण में नगर विधायक अमिता भूषण द्वारा अनुशंसित योजना बेगूसराय नगर निगम अंतर्गत प्याऊं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2017 12:10 AM

पहल. न्यायालय परिसर में प्याऊ निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

बेगूसराय(कोर्ट) : बेगूसराय न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के लिए खुशशबरी है. अब जल्द ही उन्हें शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जायेगा. इसके लिए जिला वकील संघ के प्रांगण में नगर विधायक अमिता भूषण द्वारा अनुशंसित योजना बेगूसराय नगर निगम अंतर्गत प्याऊं निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने की .इस समारोह में इनके साथ प्रधान न्यायाधीश अजयनाथ झा एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पीयूष कमाल दीक्षित उपस्थित हुए. इस समारोह के मुख्य अतिथि महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरीय महिला अधिवक्ता शांति स्वामी उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि नगर विधायक से बातचीत के बाद यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं कि नगर विधायक द्वारा जिला वकील संघ को इ -लाइब्रेरी के लिए भी राशि आवंटित कर दी गयी है. जिला वकील संघ को एक जेनरेटर वरीय अधिवक्ता बाल्मीकि प्रसाद सिंह द्वारा देने की भी घोषणा जिला जज ने की. इस अवसर पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विकास में दिन रात प्रयासरत हूं . मुझसे जो हो पायेगा मैं हर संभव विकास करने में अपना पूर्ण सहयोग करते रहेंगे. समारोह में वरीय अधिवक्ता नूनू बाबू सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ,लोक अभियोजक सैयद मो मंसूर आलम, राममूर्ति प्रसाद सिंह ,जिला वकील संघ के महासचिव शशिभूषण प्रसाद सिंह ,अध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद साहु ,जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार एवं नगर विधायक अमतिा भूषण के प्रतिनिधि अमित कुमार, कांग्रेस नेता कुमार रत्नेश ने समारोह में उपस्थित जिला जज ,महापौर, विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर एक शॉल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश सिंह, गोपाल कुमार ,अशोक राय ,नागेंद्र कुमार, ऋषिकेश पाठक, अखिलेश कुमार,धनंजय कुमार, वीरेंद्र वर्मा ,राजेंद्र महतो,अमित कुमार ,प्रभाकर कुमार, शाहइज्जुर रहमान, प्रभाकर वर्मा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित होकर समारोह में भाग लिया. समारोह का मंच संचालन अधिवक्ता संजीव कुमार उर्फ छोटे जी ने किया. इस अवसर पर जाने-माने गायक चंचल कुमार एवं मीनाक्षी के द्वारा गीत व संगीत से समारोह में उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version