JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया का बिहार दौरा विवादों में

पटना / बेगूसराय : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया का बिहार दौरा एक बार फिर विवादों में है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कन्हैया पर बिहार आकर सिर्फ अपना चेहरा चमकाने और महापुरुषों का नाम लेकर उन्हें अपवित्र करने का आरोप लगाया. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के जिस मैदान में कन्हैया ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 1, 2016 3:48 PM

पटना / बेगूसराय : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया का बिहार दौरा एक बार फिर विवादों में है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कन्हैया पर बिहार आकर सिर्फ अपना चेहरा चमकाने और महापुरुषों का नाम लेकर उन्हें अपवित्र करने का आरोप लगाया. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के जिस मैदान में कन्हैया ने सभा की उसे बजरंग दल और एबीवीपी के सदस्यों ने गंगाजल से धोकर पवित्र किया है. एबीवीपी के सदस्यों का कहना है कि कन्हैया के सभा करने से बेगूसराय की धरती अपवित्र हो गयी है.

सदस्यों ने उन प्रतिमाओं को गंगाजल से धोया जिस पर कन्हैया ने माल्यार्पण किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया की बिहार यात्रा को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने एक हवन का भी आयोजन किया जिसमें कन्हैया स्वाहा, अफजल गुरू स्वाहा और देशद्रोही स्वाहा कहकर हवन किया गया. एबीवीपी के सदस्यों ने कन्हैया की आलोचना करते हुए कहा कि उसने किस मुंह से राष्ट्रकवि दिनकर का नाम लिया. कन्हैया को यह शोभा नहीं देता.

Next Article

Exit mobile version