बिहार : बेगूसराय में पिता ने डेढ़ वर्षीय मासूम को जहर देकर मार डाला

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी विपिन कुमारपरअपने डेढ़वर्षीयपुत्र को जहर देकर मार डालने का आरोप लगा है. इस मामले में पत्नी खुशबू कुमारी ने अपने पति विपिन कुमार सहित नौ लोगों के विरूद्ध कांड संख्या 21/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 4:16 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी विपिन कुमारपरअपने डेढ़वर्षीयपुत्र को जहर देकर मार डालने का आरोप लगा है. इस मामले में पत्नी खुशबू कुमारी ने अपने पति विपिन कुमार सहित नौ लोगों के विरूद्ध कांड संख्या 21/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की छानबीनमेंजुट गयी है.

प्राथमिकी के अनुसार खुशबू कुमारी ने अपने पति, सास, ससुर तथा ननद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए स्वयं तथा बच्चे को जहर देकर मारने की धमकी देतेरहनेकी बात कही है. प्राथमिकीके मुताबिक 24 मार्च को होली के दिन ननद व उक्त अभियुक्तों के द्वारा सेब में जहर देकर डेढ़ वर्षीय वीर कुमार को मौत की नींद सुला दी गयी. उधर, ससुराल वाले इन आरोपों को निराधार बता रहे है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम आज कराया जा रहा है.