सुंदर परिधानों में सजीं 700 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

मंगलवार को बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत वार्ड-9 पिपरा देवस में भागवत कथा के मौके पर करीब 700 कुंवारी कन्याओं ने सर पर कलश लेकर शोभा यात्रा में भाग लिया.

By MANISH KUMAR | May 6, 2025 9:49 PM

बीहट. मंगलवार को बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत वार्ड-9 पिपरा देवस में भागवत कथा के मौके पर करीब 700 कुंवारी कन्याओं ने सर पर कलश लेकर शोभा यात्रा में भाग लिया. कथा स्थल से सुबह आठ बजे गाजे-बाजे के साथ पटेल चौक, पिपरा चौक होते हुए गढ़हारा- मंसूरचक पथ, हाजीपुर, पिपरा ठाकुरबारी के रास्ते से मौती चौक होते हुए शोभायात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा. कृपाणशीष माधवाचार्य महाराज धाम वृंदावन से पधारे श्रीमद् भागवत कथा वाचक परम पूज्य अनिरुद्ध आचार्य के अगुवाई में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

माहौल हुआ भक्तिमय

भागवत कथा 06 मई से 12 मई तक चलेगा. कथा वाचन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जायेगा. शोभायात्रा के दौरान परमानंद राय, विजय कुमार राय, आदित्य कुमार, बाबू साहब, राहुल कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, विपुल कुमार,बिट्टू कुमार, विकास कुमार, भैरवानंद राय, ललन कुमार सहित पिपरा, हाजीपुर के ग्रामवासी मौजूद थे. इस मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर दलबल के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है