साक्षात्कार के बाद 50 अभ्यर्थियों काे मिला रोजगार

श्रम संसाधन विभाग अंर्तगत जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जहां 50 रिक्तियों के विरुद्ध 50 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरांत स्थल पर चयन किया गया.

By MANISH KUMAR | November 17, 2025 8:34 PM

बेगूसराय. श्रम संसाधन विभाग अंर्तगत जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जहां 50 रिक्तियों के विरुद्ध 50 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरांत स्थल पर चायन किया गया. इस बात की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी. इस दौरान निजी कंपनी बीलिंकिट के प्रतिनिधि बिमलेश कुमार ने जॉब कैंप में आये अभ्यर्थियों को वेतन, भत्ता, कार्यस्थल आदि के बारे में बिन्दुबार जानकारी दी. आज के जॉब कैंप में कुल 108 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक महीने जिला नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में कदम उठाया जाता है. जॉब कैंप में राहुल कुमार, पंकज कुमार, सामंत कुमार, सतीश पटेल, रंजय सिंह देव, रामप्रीत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है