जिले में क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन, केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय स्थापित करने के लिए उपलब्ध करायी गयी 50 एकड़ भूमि
जिले में क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन, केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय स्थापित करने के लिए 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गयी है.
बेगूसराय.
जिले में क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन, केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय स्थापित करने के लिए 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गयी है. भूमि का चयन मंझौल अनुमंडल अंतर्गत चेरियाबरियारपुर अंचल के शकरवासा मौजा में गैर मजरूआ खास जमीन उपलब्ध करायी गयी है. यह बातें डीएम तुषार सिंगला ने कही. ज्ञात हो कि निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम बिहार पटना द्वारा बेगूसराय जिले में क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय स्थापित करने केके लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी. जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर महाप्रबंधयक जिला उद्योग केंद्र बेगूसराय द्वारा भूमि चयन करने के लिये पत्र दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल द्वारा अंचल अधिकारी चेरियाबरियारपुर से 50 एकड़ उपर्युक्त भूमि का चयन करने संबंधित प्रस्ताव भेजा गया. अंचल अधिकारी चेरियाबरियारपुर द्वारा राजस्व कर्मचारी एवं अमीन के साथ उपलब्ध कराये गये डिजिटल नक्शा के अनुसार जमीन का चयन किया गया. डीएम द्वारा क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय स्थापित करने केके लिये उद्योग विभाग अंतर्गत हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय बिहार पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तांतरण की अनुशंसा कर दी गयी है. डीएम ने बताया कि क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन केन्द्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय बेगूसराय जिला में खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार, आय और सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी. रेशम उत्पादन एक ग्रामीण और रोजगार-उन्मुख उद्यम है, जो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा. रेशम उत्पादन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी. क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगा. जिससे स्थानीय लोगों को रेशम उत्पादन में कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी. अनुसंधान स्टेशन रेशम उत्पादन में सुधार के लिये अनुसंधान और विकास कार्य करेगा, जिससे रेशम उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में वृद्धि होगी. बेगूसराय जिले में अब मक्का अनुसंधान केन्द्र के साथ साथ क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान स्टेशन केन्द्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार का कार्यालय स्थापित करने की कवायद को लेकर जिले के लोगों में खुशी की बात है. दोनों अनुसंधान केन्द्र बेगूसराय जिलावासियों के लिये रोजगार के साथ-साथ जिला के प्रगति में नया आयाम लिखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
