जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में 300 युवाओं ने लिया भाग
मिल्खा सिंह जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता प्रखंड क्षेत्र के जौहरी लाल उच्च विद्यालय साहेबपुरकमाल के मैदान में संपन्न हुआ.
By AMLESH PRASAD |
September 8, 2025 10:11 PM
...
साहेबपुरकमाल. मिल्खा सिंह जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता प्रखंड क्षेत्र के जौहरी लाल उच्च विद्यालय साहेबपुरकमाल के मैदान में संपन्न हुआ. जिसमें बेगूसराय जिला के लगभग 300 युवाओं ने भाग लिया. मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव, सचिव सुशील कुमार यादव उर्फ बबलू, यूनिवर्सिटी के कोच रामकृष्ण यादव विभिन्न खेल संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. अतिथियों का धावक से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के द्वारा प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर धावकों को संबोधित करते हुए रघुनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि हमने जो अपने जिंदगी में जो खुशी खेल से प्राप्त की है, आज के युवाओं मैं कम होता जा रहा है जो काफी घातक है. युवाओं को उन्होंने नशा छोड़ खेल को अपनाने का गुरु मंत्र दिया. युवा सचिव सुशील कुमार यादव और बबलू ने बताया कि मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए है जो पुलिस की तैयारी करते हैं सेना की तैयारी करते हैं होमगार्ड की तैयारी करते हैं चौकीदार की तैयारी करते हैं उन सभी युवाओं को बढ़ावा देने के लिए एवं युवाओं को खेल के माध्यम से नेतृत्व की क्षमता का विकास किया जायेगा, जहां से वह दौर को अपना औजार बनाकर अपना कैरियर सुनिश्चित सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जय कृष्ण यादव ने बताया कि मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय के युवा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा आगे आने वाले समय में मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में युवाओं को जागृत किया जायेगा. उन्होंने युवा सचिव सुशील कुमार यादव से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखंड में इस तरह का दौर प्रतियोगिता का आयोजन हो. कार्यक्रम को सफल बनाने में बमबम यादव, राकेश रंजन, राजीव कुमार, काजल सिंह, अरविंद कुमार, पिंटू कुमार, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, अंजनी कुमार नीतीश मिश्रा, अर्जुन भारती, आशुतोष यादव, रणधीर कुमार यादव, संतोष यादव, सतीश साहनी, विवेक यादव, आलोक कुमार यादव, गोलू कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है