Begusarai News : मटिहानी में 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कल
मटिहानी के केएल प्लस टू विद्यालय के नजदीक चार दिसंबर से राज्यस्तरीय 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा.
मटिहानी. मटिहानी के केएल प्लस टू विद्यालय के नजदीक चार दिसंबर से राज्यस्तरीय 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व नगर विधायक कृष्णा सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि महायज्ञ के लिए 251 हवन कुंडों का निर्माण तेजी से चल रहा है और 24 दिवसीय अखंड साधना निरंतर जारी है. अखंड साधना 10 नवंबर को भूमि पूजन के साथ शुरू हुई और तीन दिसंबर तक चलेगी. प्रतिदिन सुबह हवन और शाम में दीपोयज्ञ का आयोजन हो रहा है. चार दिसंबर की सुबह कुंवारी कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा ज्ञान मंच से प्रवचन होगा. पांच दिसंबर को सुबह 251 कुंडों पर हवन शुरू होगा और शाम में प्रवचन के साथ दीपोयज्ञ किया जायेगा. छह दिसंबर को सुबह हवन और दोपहर में अन्नप्राशन, नामकरण, गोद भराई, मुंडन, उपनयन और विवाह जैसे विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जायेंगे. शाम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के उप कुलपति डॉ चिन्मय पांड्या का विशेष प्रवचन होगा. सात दिसंबर को अंतिम दिन सुबह यज्ञ-हवन संपन्न होगा और दोपहर दो बजे शांतिकुंज टोली का विदाई समारोह किया जायेगा. आयोजन समिति ने बताया कि यज्ञ अवधि के दौरान प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही पुस्तक स्टॉल, झूला और विभिन्न मनोरंजन दुकानों की भी तैयारी की गयी है. समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस महायज्ञ में भाग लेने और संस्कारित समाज निर्माण में सहयोग देने की अपील की है. प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक ब्रजनंदन राय, उपसंयोजक विनोद सिंह, जिला संयोजक ज्ञानचंद राय, लक्ष्मण राय, शंभू सिंह, कर्पूरी चौधरी, दीपक राय, प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, उपमुखिया संजय चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
