विकास शिविर में 73 आवेदनों में 25 का ऑन द स्पॉट हुआ निबटारा

दलित महादलित के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की चार पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया.

By MANISH KUMAR | April 30, 2025 10:16 PM

नावकोठी. दलित महादलित के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की चार पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें डफरपुर, हसनपुर बागर, विष्णुपुर तथा रजाकपुर पंचायत हैं. शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कवायद जारी थी. बावजूद सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी. बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि विकास रजिस्टर 2.0 में दर्ज आच्छादन की संख्या 882 है. कैंप में 73 आवेदन प्राप्त हुए ऑनस्पाॅट 25 आवेदन को निष्पादित किया गया. अभी तक निष्पादित आवेदनों की संख्या 295 बतायी गयी. कुल लंबित आवेदनों की संख्या 60 है.

नावकोठी प्रखंड की चार पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत लगा विशेष शिविर

शिविर का औचित्य हर अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को विशेष रुप से मिलने वाले लाभ को घर घर पहुंचाना है. बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि डफरपुर पश्चिम स्थित मध्य विद्यालय, रजाकपुर वार्ड नंबर 8,9,10 चौधरी टोला, विष्णुपुर पंचायत के भगवती स्थान वार्ड नंबर पांच तथा हसनपुर बागर में चकमुजफ्फर मुशहरी में शिविर आयोजित था.डफरपुर में शुभम राज, हसनपुर बागर में बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, रजाकपुर में अखिलेश्वर राम प्रतिनियुक्त थे. इस अवसर पर पंचायत सचिव, आवास सहायक, रोजगार सेवक, जीविका, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षा स्वयंसेवक, विकास मित्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है