क्विज में आठवीं, नौवीं व दसवीं के 200 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

नावकोठी के बीपीएस पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अष्टम, नवम एवं दशम वर्ग के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

By MANISH KUMAR | April 29, 2025 9:53 PM

नावकोठी. नावकोठी के बीपीएस पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अष्टम, नवम एवं दशम वर्ग के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में गणित,साइंस और पजल्स पहेली से संबंधित प्रश्न पूछे गये.एक प्रश्न के लिए प्रत्येक बच्चे को 30 सेकंड का समय दिया गया था.निर्धारित समय पर बच्चों ने उत्तर दिया.क्विज प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक अभिजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार और मनोज कुमार शर्मा ने किया. निर्णायक मंडल में अमर शंकर ठाकुर,अजय कुमार एवं गुलशन कुमार शामिल थे.क्विज प्रतियोगिता में अष्टम वर्ग के अनुष्का राज,कोमल कुमारी, वैभवी कुमारी, श्रेया कुमारी, नवम वर्ग में आर्यन, अनुराग, ऋतिका, दामिनी,सोनाली एवं दशम वर्ग में ऋषभ, प्रिंस,आदित्य,आदित्य भारती,कौशिकी एवं कृष्णा ने सफलता हासिल किया.

सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को बुक और लेखनी से सम्मानित किया.उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होना अत्यंत जरूरी है.इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है.इस अवसर पर उपप्राचार्य सुशील कुमार सिंह,शिक्षिका तृप्ति कुमारी,अर्पणा कुमारी, शिक्षक अमरेश कुमार, रविशंकर कुमार,गुलशन कुमार,मृत्युंजय कुमार,संजय कुमार,अजय कुमार एवं छात्र- छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है