सीएचसी में दिव्यांग जांच शिविर में आये 150 आवेदन
दिव्यांग लोगों को यूडिआइडी कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में लगाये गये विशेष जांच शिविर में डॉ अजीत कुमार, डॉ सुजीत कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता कुमारी के द्वारा दिव्यांगों की जांच पड़ताल की गयी.
खोदावंदपुर. दिव्यांग लोगों को यूडिआइडी कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में लगाये गये विशेष जांच शिविर में डॉ अजीत कुमार, डॉ सुजीत कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता कुमारी के द्वारा दिव्यांगों की जांच पड़ताल की गयी. इस शिविर में करीब 150 आवेदन प्राप्त हुए. इसकी जानकारी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने दी. मौके पर सीएचओ भिखमचन्द, सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक गुड्डू कुमार, प्रिंस कुमार समेत अन्य मौजूद थे. लोगों ने बताया कि एक दिन के शिविर में यू डी आई डी कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाना संभव नहीं लग रहा है. इसलिए दूसरे दिन भी निशुल्क दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किए जाने की मांग अधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
