योजनाओं के क्रियान्वयन को तेज करने का निर्देश

बेगूसराय : गुरुवार को आंतरिक संसाधन सह केंद्रीय सहायता समिति बिहार विधानसभा के सभापति यदुवंश प्रसाद यादव ने जिला अतिथि गृह पहुंच विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए सभापति ने जिन-जिन योजनाओं का क्रियान्वयन की गति धीमी है उसे तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही किस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2019 6:42 AM

बेगूसराय : गुरुवार को आंतरिक संसाधन सह केंद्रीय सहायता समिति बिहार विधानसभा के सभापति यदुवंश प्रसाद यादव ने जिला अतिथि गृह पहुंच विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए सभापति ने जिन-जिन योजनाओं का क्रियान्वयन की गति धीमी है उसे तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही किस प्रकार योजनाओं का क्रियान्वयन में गति लाया जा सकता है इसके बारे में अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बाद इसके सभापति ने मंडल कारा एवं जीडी कॉलेज के कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्रावास के छात्रों ने विभिन्न तरह की समस्याओं से सभापति को अवगत करवाया. सभापति ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version