निगम कर्मियों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

बेगूसराय : आउटसोर्सिंग के जरिये कार्य कराने के खिलाफ व संविदा, दैनिक वेतनभोगी एवं कमीशन पर कार्य करने वाले कर्मियों को नियमित करने की मांग सहित विभिन्न सवालों को लेकर नगर निगम कर्मी बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तहत जुलूस निकाल कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 6:25 AM

बेगूसराय : आउटसोर्सिंग के जरिये कार्य कराने के खिलाफ व संविदा, दैनिक वेतनभोगी एवं कमीशन पर कार्य करने वाले कर्मियों को नियमित करने की मांग सहित विभिन्न सवालों को लेकर नगर निगम कर्मी बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तहत जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया .साथ ही मौके पर अपने मांगों से संबंधित 11 सूत्री मांगपत्र जिलापदाधिकारी को समर्पित किया.

इस अवसर पर कर्मियों ने कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. मौके पर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन सभा भी आयोजित की. मौके पर नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के प्रति निगम प्रशासन व बिहार सरकार उदासीन है. लगातार मांग किये जाने के बावजूद भी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि सातवां वेतन पुनरीक्षण स्थानीय निकायों पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए. संविदा, दैनिक एवं कमीशन पर कार्य कर रहे कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी 18000 प्रतिमाह वेतन उपभोक्ता सूचकांक के साथ जोड़ा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने अन्य विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री दिलीप मल्लिक, नगीना महतो, राजीव, गणेश राम, राजेश पासवान आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version