सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 126 योजनाओं को मिली मंजूरी

बीहट नगर पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | November 28, 2025 9:05 PM

बीहट. बीहट नगर पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की. बैठक में नगर परिषद् बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक चांदनी कुमारी मौजूद थी. गत बैठक की संपुष्टि में नल-जल योजना की चर्चा की गयी. उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नव गठित वार्डों में नल जल का कनेक्शन नहीं हुआ है, उसे लगाया जाये. साथ ही पूर्व से लगे सभी वार्डों में नल जल से वंचित घरों को जोड़ा जाये. जिसके लिए जल्द से जल्द निविदा की जाये. पूर्व की बैठक में 126 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. जिसका एनओसी प्राप्त हो चुका है. उसका जल्द निविदा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि लगभग 15 करोड़ की राशि से सड़क नाला निर्माण कार्य किया जायेगा. उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि ठंड में अलाव व कंबल का वितरण किया जायेगा. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं व चोरी की घटनाओं को लेकर नगर परिषद की और से वॉलेंटियर्स प्रमुख चौक चौराहों पर रखा जायेगा, ताकि चोरी और सड़क दुर्घटनाओं पर कंट्रोल किया जा सके. साथ ही वार्ड-22 बीहट बाजार का, बीहट पोखर सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना प्रस्ताव में लिया गया है. पूर्व में हाजीपुर पोखर, मालती पोखर पर स्ट्रीट लाइट व बैठका का निर्माण करवाया जाये. मध्य विद्यालय बीहट वार्ड संख्या- 22 में कला मंच का निर्माण कार्य की प्राक्कलन तैयार की जा रही है. उप मुख्य पार्षद ने कहा कि अब स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाये. छूटे हुए स्थलों को चिन्हित कर हाई मस्ट लाइट लगवाया जायेगा. वार्ड-15 और वार्ड-19 मुसहर टोला में सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया जायेगा. सड़क दुर्घटनाओं में रोक के लिए नगर परिषद बीहट की और से जिला पदाधिकारी और एनएचएआइ को आवेदन दिया जायेगा. बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य प्रमिला देवी, अशोक कुमार सिंह, मैमू निशा, बबीता देवी, नेहा पटेल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है