राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के लिए 125 किसान चयनित

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत सफापुर पंचायत के महम्मदपुर गौतम गांव में चयनित किसानों को प्रथम शस्त्र का प्रशिक्षण मंगलवार को दिया गया.

By MANISH KUMAR | November 25, 2025 9:46 PM

मटिहानी. राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत सफापुर पंचायत के महम्मदपुर गौतम गांव में चयनित किसानों को प्रथम शस्त्र का प्रशिक्षण मंगलवार को दिया गया. इस संबंध में बीटीएम खुशबू कुमारी ने बताया कि देश में मुख्य रूप से दो प्रकार की खेती किया जाता रहा है. जानकारी के अभाव में किसान प्राकृतिक खेती से अभी तक दूर रहे हैं. उनको प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए मटिहानी प्रखंड के दो पंचायत में 125 किसानों का चयन किया गया है. जिन्हें राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस खेती के माध्यम से गोबर, गोमूत्र, प्राकृतिक संसाधनों से खेती करना सिखाया जाता है ताकि जमीन की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे किसानों को फसल के लागत मूल्य में कमी आये. मंगलवार को मोहम्मदपुर गौतम में किसानों का प्रशिक्षण किया गया. वहीं बुधवार को बलहपुर एक में प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सिद्धार्थ गौतम, शालिनी कुमारी ,प्रशिक्षक जयशंकर कुमार, कृषि सलाहकार संजय कुमार झा, धनंजय कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है