बिहार : बेगूसराय में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपराधियों को मार गिराया
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की मेहदाशाहपुर पंचायत में शनिवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने जिले के चर्चित तीन अपराधियों को मार गिराया. मारे गये अपराधियों की शिनाख्त बेगूसराय शहर के सर्वोदय नगर निवासी कुख्यात सुमंत कुमार उर्फ सुमंता, धबौली निवासी धरमा यादव […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की मेहदाशाहपुर पंचायत में शनिवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने जिले के चर्चित तीन अपराधियों को मार गिराया. मारे गये अपराधियों की शिनाख्त बेगूसराय शहर के सर्वोदय नगर निवासी कुख्यात सुमंत कुमार उर्फ सुमंता, धबौली निवासी धरमा यादव और बलराम सहनी के रूप में की गयी है. मारे गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कारबाइन, दो देशी पिस्टल एवं दर्जनों राउंड गोलियां भी बरामद की गयीं.
सूत्रों के अनुसार बलराम सहनी नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार का निवासी है. हालांकि, पुलिस ने अभी बलराम के पते के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि उक्त अपराधी के जेब से आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किये गये हैं, जिसके आधार पर उसके पते की जानकारी ली जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर इलाके में अपराधियों का गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा है. इसी भनक पर एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने उस इलाके में नाकेबंदी कर दी. पुलिस को देखकर अपराधी अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग दो घंटे तक पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ होती रही. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों अपराधी ढेर हो गये.
मालूम हो कि यह कार्रवाई मेहदाशाहपुर पंचायत स्थित एसएच-55 मस्जिद चौक के उत्तर की ओर जाने वाली सड़क में गर्मी इनार से उत्तर मुशहरी बोन में हुई. इधर घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर डीआइजी मनु महाराज भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये. पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस की टीम पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान एएसपी अमृतेश कुमार के नेतृत्व में चला रही है.
