बखरी में 115 बोतल कोडिनयुक्त सीरप बरामद

बखरी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 115 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप 100 एमएल बरामद की है.

By MANISH KUMAR | November 11, 2025 9:30 PM

बखरी. बखरी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 115 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप 100 एमएल बरामद की है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बखरी इस्माइल नगर निवासी सियाराम तांती के पुत्र बिहारी तांती ने अपने घर के सामने स्थित मकई के खुट्टी में बड़ी मात्रा में कोडिन युक्त सिरफ की बोतलें छिपाकर रखी हैं.सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और मौके से 110 एमएल की 115 बोतल कोडिन युक्त सिरप को बरामद किया गया.वही इस मामले में संलिप्त अवैध कारोबारी भागने में सफल हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इन बोतलों की सप्लाई क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के लिए की जा रही थी.पुलिस अब इस धंधे में संलिप्त मुख्य धंधेबाज की पहचान में जुट गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है