फंदे पर लटकने से पहले प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को लिखा गुड बाय, मोबाइल ने खोले कई चौंकानेवाले राज

प्यार में मर जाना महज सिनेमाई भाव नहीं है, अभी अभी ऐसा हकीकत में भी हो जाता है. ऐसा ही एक दर्द भरी दांस्ता बिहार के पूर्णिया में सामने आया है. यहां एक छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 2:58 PM

पूर्णिया. प्यार में मर जाना महज सिनेमाई भाव नहीं है, अभी अभी ऐसा हकीकत में भी हो जाता है. ऐसा ही एक दर्द भरी दांस्ता बिहार के पूर्णिया में सामने आया है. यहां एक छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. उसकी पहचान 21 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई जो मधेपुरा का रहने वाला है. पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बस्ती में किराये के मकान में रहता था.

गर्लफ्रेंड से की थी आखिरी चैट

घटना की सूचना मिलने के बाद मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान मृतक छात्र के मोबाइल को पुलिस ने खंगालना शुरू किया तो कई राज सामने आये. नीतीश कुमार ने व्हाट्सएप के जरिए आखिरी चैट अपनी प्रेमिका से की थी. इसमें उसने लिखा था- ‘अब चलते हैं… गुड बाय’. इतना ही नहीं बल्कि पुलिसिया जांच में ये भी सामने आया कि नीतीश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. नीतीश पर हत्या और आर्म्स एक्ट की धारा में भेलाड़ थाने में मामला दर्ज था जिसकी तलाश में पुलिस उसे ढूंढ रही थी.

मौत की घटना के बाद दोस्त गायब

घटना के संबंध में नीतीश कुमार के बगल के कमरे में रहने वाले छात्र ने बताया कि सुबह में नीतीश कुमार का एक दोस्त उससे मिलने आया था. उसने करीब घंटे भर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी की आवाज नहीं आयी और न ही किसी ने गेट खोला. इसके बाद गेट तोड़कर अंदर गये तो नीतीश कुमार का शव फंदे से लटका था. नीतीश कुमार के पड़ोसी ने बताया कि वह दोस्त अक्सर इससे मिलने आया करता था, लेकिन शव मिलने के बाद वो कहीं गायब हो गया.

घटना की जांच में जुटी है पुलिस

मरंगा थाना प्रभारी पंकज आनंद ने बताया कि नीतीश के कमरे से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है. इससे कई महत्वपूर्ण चीजें मिली हैं. मृतक नीतीश कुमार की सुसाइड से पहले अपने गर्लफ्रेंड से चैट पर लंबी बातचीत हुई थी. आशंका है कि चैट के बाद ही नीतीश कुमार ने आत्महत्या की होगी. मौके पर मरंगा थाना की पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version