जलमीनार कक्ष का ताला तोड़कर चोरी के आरोप में तीन युवक धराये

शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में पीएचईडी के जलमीनार कक्ष का ताला तोड़कर तीन युवक पाइप, रिंग, तार, रिंच आदि की चोरी कर भाग रहे थे.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 8:37 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में पीएचईडी के जलमीनार कक्ष का ताला तोड़कर तीन युवक पाइप, रिंग, तार, रिंच आदि की चोरी कर भाग रहे थे. हालांकि मौके पर पहुंचे जलमीनार के संचालक मृत्युंजय कुमार उर्फ मुकेश ने तीनों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम में गांव के ही पिंटू कुमार पिता प्रकाश दास, विक्की कुमार पिता कमलेश्वरी दास और उसके ही एक रिश्तेदार मुंगेर जिले के लखनपुर गांव के शिव शंकर कुमार पिता अघोरी दास के द्वारा जलमीनार कक्ष का ताला तोड़कर उससे सामानों का चोरी कर भाग रहे थे. इसी दौरान जलमीनार के संचालक मृत्युंजय कुमार वहां पहुंच गये. इसके बाद तीनों को पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना लाया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा लिखित शिकायती आवेदन नहीं दी गयी हैं. तीनों से पूछताछ कर सत्यापन किया जा रहा हैं. तीनों युवक अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बता रहे हैं. फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है